FD करना है? जानीये इसके 9 नुकसान. FD updates

FD करना है? जानीये इसके 9 नुकसान

Disadvantages of FD, if you want to do FD 

भारत मे money investmen करते वक्त  fixed deposit ( FD)ये लोगों का पसंदीदा विकल्प है. भारत के अधिक तर लोग वक्त पर FD भरते हैं. मे 2022 से बढते हुए FDब्याज दर ये भी एक बोहोत ही अच्छा विकल्प है, money इन्व्हेस्टमेंट के लिये.केवल वेतनभोगी वर्ग ( नौकरदार वर्ग )या वरिष्ठ नागरिक ही नहीं, बल्कि मिलेनियल्स भी सावधि जमा में निवेश करने में रुचि दिखाते हैं.मनी एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेश का बेहतरीन विकल्प होने के बावजूद एफडी में कई कमियां भी हैं.इसलिए निवेशक( investers )को इसकी जानकारी होनी चाहिए.FD मे invest करने के काय फायदे भी है और नुकसान भी है. आज हम आपको FD मे invest करने के9 नुकसान के बारे मे बतायेंगे.

FD मे निवेश करने के नुकसान ऐसे है कि इसमे आपको फिक्स ब्याज दिया जाता है. जोकी stock या mutual fund जैसे इन्व्हेस्टमेंट के विकल्प के रिटर्न से कम होता है.

1. कम रिटर्न्स

फिक्स्ड डिपॉझिट मे निवेश करने का पहेला नुकसान है. इसमे जो ब्याज दिया जाता है वो दुसरे निवेश के विकल्प जैसे stock या mutual fund ने ऑफर किये हुए रिटर्न से कम होता है.

2. निश्चित ब्याज दर

फिक्स्ड डिपॉजिट का एक और नुकसान यह है कि आवेदन के समय ब्याज दर तय होती है,जब आप एक निश्चित ब्याज दर पर एफडी खोलते हैं, तो आपको परिपक्वता तक उस दर पर ब्याज मिलता रहता है.

3. लॉक-इन-पिरिय

FD मे निवेश किये गये पैसे मुद्दत खतम होणे के बाद ही वापस मिल सकते हे,वक्त के पहले आप उसे नही निकाल सकते हो.

4.TDS

आपको FD मे मिला हुआ ब्याज एक taxable income है, मतलब आपको मिले हुए ब्याज पर टॅक्स देना होगा.FD ब्याज ‘Income from Other Sources’ इस श्रेणी मे आता है.

5. महेंगाई 

करों को ध्यान में रखने के बाद भी, निवेश पर प्रतिफल मुद्रास्फीति की दर से अधिक होना चाहिए। एफडी पर ब्याज दर महंगाई दर से कम है। ऐसे में अगर एफडी महंगाई को मात देने वाला रिटर्न नहीं देती है तो इसमें निवेश करना सही नहीं है। अगर मुद्रास्फीति की दर आपके एफडी पर ब्याज दर से अधिक है, तो वक्त के साथ आपके पैसो का मूल्य कम हो जाता है।

6. लिक्विडिटी

आपको FD मे लिकडिटीकी समस्या हो सक्ती है, अगर आपने मुद्दत से पाहिले FD तोडी तो आपको उसपर प्रि मॅच्युअल पेनल्टी देना पडेगा.

7. कोई पूंजीगत लाभ नहीं

एफडी पर आपको कोई कैपिटल गेन नहीं मिलता है।

8. बैंक दिवालिया हो सकता है

एफडी को सुरक्षित निवेश माना जाता है, लेकिन बैंक के फेल होने का खतरा हमेशा बना रहता है। यदि ऐसा होता है, तो आप अपने निवेश का पूरा या कुछ हिस्सा खो सकते हैं।

9. समय से पहले निकासी पर जुर्माना

बैंक जमाकर्ताओं को उनकी एफडी से समय से पहले निकासी का विकल्प देते हैं। लेकिन उन्हें जल्दी निकासी के लिए शुल्क देना होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!