ये 7 दस्तावेज जमीन पर मालिकाना हक साबित करेंगे! Land Record 

ये 7 दस्तावेज जमीन पर मालिकाना हक साबित करेंगे! Land Record 

Land Record : नमस्कार दोस्तो आपका हमारे इस आर्टिकल मे स्वागत हे किसान मित्रों आज हम आपके लिए बहुत ही फायदेमंद जानकारी लेकर आए हैं।

आज इस लेख में हम जमीन का मालिकाना हक साबित करने के लिए जरूरी सबूत के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं। चाहे भूमि सिंचित हो या कृषि योग्य

भूमि रिकॉर्ड महाराष्ट्र – ये 7 दस्तावेज साबित करेंगे जमीन का मालिकाना हक ( Land Record )

साथियों, हम अपने आसपास जमीन के मालिकाना हक को लेकर किसानों के बीच लगातार विवाद देख रहे हैं। साथियों, इस मसले पर हम सिर्फ मारपीट ही नहीं.

बल्कि कोर्ट में केस भी चलते देख रहे हैं। कहीं-कहीं ऐसा भी होता है कि जमीन का मूल मालिक एक होता है और जमीन का कब्जा किसी और का हो जाता है

और इस मामले में दो किसानों के बीच विवाद हो जाता है और दोनों किसानों का कहना है कि यह जमीन मेरी है.

इसलिए यह अनिवार्य है कि आपके पास जमीन का मालिकाना हक साबित करने के लिए कुछ सबूत हों और यह भी जरूरी है कि आप उन सबूतों को अपने पास रखें।

किसान मित्रों सबसे जरूरी बात यह है कि जमीन का मालिकाना हक साबित करने के लिए आपके पास सबूत के तौर पर 7 दस्तावेज होने चाहिए।

निम्नलिखित 7 दस्तावेजों की आवश्यकता है

  • भूमि का 7/12 पथ
  • जमीन की खरीद
  • भूमि गणना मानचित्र
  • राजस्व विभाग रसीद
  • संपत्ति कार्ड
  • अकाउंट स्टेटमेंट या 8/ए स्टेटमेंट
  • जमीन से जुड़े पिछले मामले

कैसे पता चलेगा कि जमीन आपकी है

किसान मित्रों जमीन का असली मालिक कौन है यह जानने के लिए आपको हर 3 महीने में अपनी जमीन का 7/12 अर्क लेना बहुत जरूरी है।

क्योंकि ट्रांसक्रिप्ट पर आपकी जमीन की पूरी जानकारी दी जाती है। अगर आप इसके बारे में और जानना चाहते हैं तो प्रॉपर्टी कार्ड खोलकर या एडिट करके इसके बारे में सारी जानकारी देख सकते हैं। भूमि रिकॉर्ड महाराष्ट्र

Leave a Comment

error: Content is protected !!